कलयुगी पिता ने दुष्कर्म के बाद बेटी की कर दी हत्या

गाजियाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। थाना लोनी बोर्डर पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे 52 वर्षीय कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी सात वर्षीय बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी और झूंठी कहानी गढ़कर अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

एसीपी एके सिंह ने बताया कि 13 मार्च को खुशी वाटिका थाना लोनी बॉर्डर निवासी ज्ञान सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने उसे उसके घर कढ़ी पका कर भेजी थी। कढ़ी खाने से उसकी एक बेटी की मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी, बच्चे बीमार हो गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला कुछ और निकला। बच्ची की मौत का कारण कढ़ी के सेवन से नहीं पाया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृत बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच की और उसके पिता ज्ञान सिंह से पूछताछ की तो ज्ञान सिंह ने बताया कि उसने अपनी पुत्री के साथ गलत काम किया और उसके गला दबाकर हत्या कर दी थी। खुद को बचाने के लिए उसने झूठी कहानी बनाकर अपनी पड़ोसन को फसा दिया था लेकिन अब उसे पता चला कि पुलिस को पूरी जानकारी इस मामले में हो चुकी है तो वह जीडीए पार्क के पास परेशान घूम रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर