बेखौफ नशा तस्करों का कहररू बड़ी ब्राह्मणा में पुलिस पार्टी पर हमला, एसएचओ सहित पांच घायल

जम्मू,, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बड़ी ब्राह्मणा थाना क्षेत्र के बलोल खड्ड इलाके में नशा तस्करों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी (एसएचओ) पुष्पिंद्र सिंह सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया है जबकि एसएचओ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें उपचार के लिए परिजन अमृतसर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए हैं।

पुलिस टीम बलोल खड्ड क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने गई थी, जहां पहले से घात लगाए बैठे तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में लाठी-डंडों और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मी संभल नहीं सके और कई जवानों को चोटें आईं।

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सरोर अड्डा क्षेत्र में नशा तस्करों द्वारा पुलिस पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, बिश्नाह के कुछ इलाकों में भी कई बार पुलिस पार्टी पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पथराव कर उन्हें खदेड़ने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

इन घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि नशा तस्करों में अब कानून का खौफ नहीं रह गया है। वे खुलेआम नशा बेच रहे हैं और पुलिस को सीधा चौलेंज कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर भारी आक्रोश है और लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस विभाग ने हमले के आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और बलोल खड्ड सहित आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर