
जयपुर, 8 मई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कृषि भूखंडों का नामांतरण खोलने के नाम पर आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते महिला पटवारी को गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि लोयरा में हाथी घर में उसकी पत्नी व मेरे दोस्त की पत्नी के नाम अलग—अलग कृषि भूखण्ड क्रय किए थे। जिसकी रजिस्ट्री करवा ली। इसके बाद उक्त कृषि भूखण्ड का नामांतरण खुलवाने के लिए वह अपनी पत्नी व दोस्त की पत्नी के साथ अलग अलग रजिस्ट्री की फोटो प्रति लेकर पटवार हल्का लोयरा में महिला पटवारी प्रियंका से 15-20 दिन पूर्व मिले थे और दोनों भूखण्ड की फोटो प्रतियां उनको दी तथा नामान्तरण के लिए कहा।
इस पर महिला पटवारी प्रियंका ने कहा कि दोनों भूखण्डों का नामांतरण तभी खुलेगा जब वह उन्हें खर्चा-पानी के आठ हजार रुपए दोगे। फिर कहा कि पैसे अभी सामने वाले ई मित्र को ऑन लाइन ट्रांसफर कर दो। वहां से उसे नकद लाकर दे दो तो तुम्हारा काम हो जाएगा। साथ ही महिला पटवारी ने परिवादी की पत्नी व उसके मित्र की पत्नी के नाम की दोनों मूल रजिस्ट्री अपने पास रख ली तथा कहा की आठ हजार रुपए दोगे तभी तुम्हारी ये मूल रजिस्ट्रियां ले जाना। जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंटेलिजेंस यूनिट उदयपुर के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला पटवारी प्रियंका नलवाया को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश