9.8 ग्राम हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

Female smuggler arrested with 9.8 grams of heroin


कठुआ 19 फरवरी । नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के समग्र पर्यवेक्षण के तहत पुलिस पोस्ट हटली की पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग 9.8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर 01 महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एक विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से प्राप्त खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस पोस्ट हटली पीएसआई शुभम महाजन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान एक महिला ज्योति देवी पत्नी राहुल कुमार निवासी चक द्रब खान कठुआ को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पास 9.8 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पुलिस थाना कठुआ में एफआईआर संख्या 82/2025 यू/एस 8/21/22एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि आगे की जांच जारी है।

---------------

   

सम्बंधित खबर