शिलाई व भरमौर विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाता लिंग अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धिः नंदिता गुप्ता
- Admin Admin
- Jul 25, 2025
शिमला, 25 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने जानकारी दी है कि निर्वाचन विभाग के विशेष प्रयासों के चलते पिछले 45 दिनों में शिलाई और भरमौर विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाता लिंग अनुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह सुधार इतने कम समय में पहली बार देखा गया है।
उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों-2025 के अंतिम प्रकाशन के अनुसार प्रदेश का महिला मतदाता लिंग अनुपात 981 था। हालांकि, शिलाई का अनुपात 820 और भरमौर का 930 था, जो राज्य में सबसे कम थे। सिरमौर जिले का लिंग अनुपात 921 और चंबा जिले का 974 दर्ज किया गया था।
लिंग अनुपात सुधारने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग ने विशेष कार्य योजना बनाई। इसके अंतर्गत पंचायत सचिवों द्वारा तैयार परिवार रजिस्टर के साथ मतदाता सूचियों का मिलान कर छूटे हुए पात्र महिला मतदाताओं की पहचान की गई। यह प्रक्रिया जून माह में शिलाई क्षेत्र से शुरू की गई।
बूथ लेवल अधिकारियों ने न केवल घर-घर जाकर पंजीकरण सुनिश्चित किया, बल्कि शिक्षा और रोजगार के कारण बाहर रह रहे मतदाताओं से टेलीफोन पर संपर्क कर ऑनलाइन फॉर्म-6 भरवाया। उचित सत्यापन के बाद उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 4 व 5 जून को स्वयं शिलाई का दौरा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए गए।इ न प्रयासों से शिलाई और भरमौर में महिला लिंग अनुपात में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



