भू माफियाओं के खिलाफ आवेदन देना समाजसेवी को पड़ा भारी, मिली धमकी
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

रामगढ़, 22 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ शहर में भू माफियाओं के खिलाफ आवेदन देना समाज से भी पंकज महतो को भारी पड़ गया। उसे जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में पंकज महतो की ओर से रामगढ़ थाने में मंगलवार को आवेदन दिया गया है। पंकज महतो ने कहा कि मंगलवार को जब वह अपने एक दोस्त कौलेश्वर कुशवाहा के घर पर गए थे, उसी समय भू माफिया कृष्णा प्रसाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने यह भी कहा कि जान से मारने की नीयत से उन पर हमला भी किया गया। लेकिन वे बाल-बाल बच गए। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सिदो- कान्हू मैदान के पीछे वाले 8 एकड़ 35 डिसमिल जो मां काली मसना के बारे उपायुक्त और अन्य जगह आवेदन दिए हो, जिसका अंजाम बुरा होगा। सारा जमीन 8 एकड़ 35 डी मैंने और राजबल्लभ अग्रवाल , निवासी- रामगढ़ ने मिलकर बेचा है। राजबल्लभ अग्रवाल पर राधाकृष्ण मठ की 17 एकड़ 18 डिसमिल जमीन के फर्जीवाडे सीआईडी जांच कर रही है। पंकज महतो ने कहा कि रामगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच करें और आरोपियों पर कार्रवाई करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश