फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने ओपन एयर थियेटर में कलात्मक गतिविधियां न होने पर जतायी चिंता

नैनीताल, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बॉलीवुड के अभिनेता संजय मिश्रा एक दिवसीय निजी भ्रमण पर नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नैनीताल के रंगकर्मियों से मुलाकात की और थिएटर व कला से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्हाेंने नैनीताल में अपनेपन का एहसास व्यक्त करते हुए यहाँ की सांस्कृतिक धरोहरों को बचाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय नगर के मल्लीताल स्थित नये बने बीएम शाह ओपन एयर थिएटर देखने भी गए और थिएटर की स्थितियों, खासकर यहां कोई गतिविधि न होने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ‘यदि कला स्थल इसी तरह बंद रहेगा, तो आने वाली पीढ़ी थिएटर के महत्व को भूल जाएगी। यहां नियमित रूप से कार्यशालाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए ताकि यह कला मंच जीवंत बना रहे।’ इस दौरान उन्हाेंने नैनीताल के स्थानीय प्रशंसकों से भी मुलाकात की और उन्हें ऑटोग्राफ व फोटोग्राफ दिए।

इस दौरान संजय मिश्रा से मिलने वालों में इदरीस मलिक, अजय पवार, राजेश साह (काकू), आदिल खान, एचएस राणा, मंजूर हुसैन, राजेश आर्या, मनोज साह ‘टोनी’ और मो. खुर्शीद हुसैन शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर