रुद्रप्रयाग, 02 नवंबर (हि.स.)। नगर पालिका के सच्चिदानंद निवासी कालिका प्रसाद सेमवाल को फिजी जाने वाले सांस्कृतिक दल के सदस्य के रूप में चयनित किया गया है। यह दल फीजी में रामचरितमानस, रामायण, श्रीमदभागवत के कुछ प्रसंगो पर चर्चा, परिचर्चा व मंचन करेंगे।
जानकारी देते हुए कालिका सेमवाल ने बताया कि फिजी में भारतीय मूल के लोगों के साथ ही ज्यादातर कार्यक्रम है तथा भारतीय मूल व रुद्रप्रयाग जिले के बमोली निवासी बद्री महाराज, जो फिजी लेजिसलेटिव कौंसिल के सदस्य रहे हैं, उनके पारिवारिक जनों से भी भेंट की जायेगी। फिजी के प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री से भी सांस्कृतिक दल के सदस्यों की मुलाकात का कार्यक्रम है।
उन्हाेंने बताया कि पांच नवम्बर को दिल्ली में दल के सभी सदस्य एकत्र होंगे तथा छः नवम्बर प्रातःकाल हांगकांग के लिए रवाना होंगे। वहां पर एक दिन का भ्रमण कार्यक्रम है। हांगकांग के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया जायेगा तथा फिजी में सांस्कृतिक दल एक सप्ताह तक विभिन्न प्रांतों में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर 15 नवम्बर को स्वदेश आ जायेगा। दल के सदस्यों में मुम्बई के डॉ. प्रदीप कुमार, सतीश कुमार व डॉ. ललित ठाकुर के शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Dimri