विद्युत उत्पादन निगम के लिए अन्तिम चयन सूची जारी, पदस्थापन के लिए काउंसलिंग 11 को
- Admin Admin
- May 08, 2025

जयपुर, 8 मई (हि.स.)। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (मैकेनिकल) के 24 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता-प्रथम (फायर एण्ड सेफ्टी) के दाे और कनिष्ठ रसायनज्ञ के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।
राज्य के विद्युत निगमों में सीधी भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में अभियन्ता संवर्ग के पदों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को विभिन्न जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम 19 अप्रैल को जारी कर कुल रिक्तियों के लगभग दाे गुणा अभ्यर्थियों को 26 से 29 अप्रैल तक दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया गया था। अब गुरुवार को कनिष्ठ अभियंता-प्रथम (मैकेनिकल/फायर एण्ड सेफ्टी) तथा कनिष्ठ रसायनज्ञ के पदों के लिए अंतिम परिणाम जारी करते हुए सफल अभ्यर्थियों की चयन सूची निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से देख सकते है तथा इस संबंध में सभी चयनित अभ्यर्थियों को एसएमएस एवं ई-मेल पर भी सूचना दी गई है।
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन तय करने में पूर्ण पारदर्शिता रखने के लिए रविवार को आरसीदवे सभागार विद्युत भवन जयपुर में काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के संबंध में जानकारी के लिए अभ्यर्थी विद्युत निगम भर्ती की हेल्पलाइन डेस्क 9414056655 पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित