यमुनानगर: प्लॉट का बयाना लिखने के नाम पर फाइनेंसर ने की धोखाधड़ी

यमुनानगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। पांच लाख रूपये ब्याज पर पैसे उधार देकर फाइनेंसर ने बयाना लिखने के नाम पर अर्जनवीस से मिलकर एक व्यक्ति के प्लाट की रजिस्ट्री अपने नाम कर धोखाधड़ी की। जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में फाइनेंसर सहित उसके बेटे व बहू के खिलाफ शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।

जगाधरी निवासी रवि प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि उन्हें पांच रूपये की जरूरत थी और उनके एक अर्जनवीस दोस्त के माध्यम से उन्होंने फाइनेंसर अरुण से पांच लाख रूपये ब्याज पर लिए थे। जिस पर फाइनेंसर ने प्लाट रहन कर बयाना लिखवाने की बात कही। रवि प्रकाश ने बयान लिखवा दिया। फाइनेंसर ने पांच लाख रूपये की बजाय दस लाख रुपये उसके खाते में डाल दिए। जब रवि प्रकाश ने पूछा कि उसने सिर्फ पांच लाख रूपये मांगे हैं। तब दोस्त अर्जनवीस ने कहा कि 10 लाख रूपये में से पांच लाख रूपये मेरे खाते में डाल दो। हम दोनों अपने-अपने पांच लाख रूपये का ब्याज फाइनेंसर को दे देंगे। जिस पर रवि प्रकाश ने ढाई-ढाई लाख करके अर्ज नवीस के खाते में डाल दिए। डेढ़ साल जब रवि प्रकाश को ओर पैसों की जरूरत पड़ी और प्लाट बेचने का सौदा किया। खरीदारों ने उनसे प्लॉट के कागज मांगे और जब कागज दिखाएं तो देखकर हैरान हुए के बयाना की बजाय उसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। जिसको लेकर उन्होंने फाइनेंसर व अर्जनवीस से बातचीत की और समझौते करने की बात रखी। जिस पर फाइनेंसर ने कहा कि मुझे अर्जनवीस से 10 लाख रुपये लेने हैं। वह भी अगर आप दोगे तब मैं इसकी रजिस्ट्री आपके नाम कर दूंगा। इस तरह से फाइनेंसर ने 26 लाख रुपये उनकी तरफ बना दिए। समझौते के बाद 18 लाख रुपये रवि प्रकाश ने दे दिए। लेकिन उसके बाद भी बकाया पैसे लेकर फाइनेंसर ने रजिस्ट्री कराने से यह कहकर इंकार कर दिया उसने अर्जनवीस से अभी और पैसे लेने हैं। वह भी आप दोगे तो मैं इसकी रजिस्ट्री कराऊंगा।

अपने खिलाफ हुई धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत रवि प्रकाश ने जगाधरी पुलिस को दी। जिला पुलिस उप अधीक्षक राजीव मिगलानी ने कहा कि पीड़ित की और से फाइनेंसर अरुण, उसके बेटे व बहू के खिलाफ शिकायत आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसमें जो भी दोषी होगा उसके केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर