छापेमारी में अवैध भंडारण पर 35 लाख रुपये का जुर्माना

-एडीएम ने संयुक्त टीम के साथ छापेमारी कर बाइस ट्रकों पर की बड़ी कार्रवाई

हमीरपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व, पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध खनन और भंडारण को लेकर फिर छापेमारी कर बाइस ट्रकों पर साढ़े सत्रह लाख रुपये का जुर्माना किया है। वहीं मौरंग भंडारण नियमावली की शर्तों के उल्लंघन पर पैंतीस लाख रुपये का जुर्माना किया है। इस कार्रवाई से मौरंग के कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी व खनिज अधिकारी वशिष्ठ यादव ने टीम के साथ अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। जिले में मौरंग भंडारण नियमावली की शर्तों के उल्लंघन पर कारोबारी पर पैंतीस लाख रुपये का जुर्माना करने की कार्रवाई की गई, वहीं मौरंग के ओवर लोड ट्रकों की जांच कर बाइस ट्रकों पर आनलाइन साढ़े सत्रह लाख रुपये का जुर्माना किया गया। एडीएम ने बताया कि बाइस ट्रक अवैध परिवहन करते पाए गए हैं। जिनके खिलाफ ग्यारह लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। वहीं परिवहन विभाग इन ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए साढ़े छह लाख रुपये का जुर्माना किया है। बताया कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के मामले में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर