राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लगी आग
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

राजौरी, 18 मार्च (हि.स.)। राजौरी जिले में मंगलवार सुबह सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी में आग लग गई, हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या इमारत को कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 9ः40 बजे जीएमसी राजौरी की एक इमारत में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि या इमारत को कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता