जिलाधिकारी कार्याल में लगी आग

उत्तर 24 परगना, 17 अप्रैल (हि.स.)।

बारासात जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के कोषागार विभाग में गुरुवार सुबह आग लग गई। खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को काबू किया। आशंका जताई जा रही है कि इस अग्निकांड में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि आग कैसे लगी।

गुरुवार सुबह करीब नौ बजे जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने सबसे पहले ट्रेजरी के कमरा नंबर एक से धुआं निकलता देखा। बारासात अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया। खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग की एक यूनिट वहां पहुंची। अग्निशमन कर्मी वहां पहुंचे और लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया। फिर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई। अंततः आग पर काबू पा लिया गया। जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के एक कर्मचारी अभिमन्यु दे ने बताया, सुरक्षा कर्मियों को सुबह से ही धुआं निकलता दिखाई दे रहा था। जब मैं काम पर आया तो पता चला कि हमारे कार्यालय में आग लग गई है।

इसके बाद उत्तर 24 परगना के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एडीएम (जी) मनीष मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, आग अब पूरी तरह से काबू में है। अभी यह कहना संभव नहीं है कि आग कैसे लगी। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, हमें लगता है कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हर चीज का आकलन किया जा रहा है। इस बीच, वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक लैपटॉप पूरी तरह जल गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर