सांताक्रुज में बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई, 25 जून (हि.स)। सांताक्रुज पूर्व में बुधवार को एक आठ मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

सांताक्रुज पूर्व में सीएसटी रोड पर स्थित विंडसर बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर आरएमसी कार्यालय में आग लगी। कुछ ही समय में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुआं दूर से देखा जा सकता था। इससे आसपास के लोगों में हलचल मच गई। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गड़ियां, मनपा स्टाफ, स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार आग इमारत की 7वीं मंजिल पर आरएमसी कार्यालय में लगभग 1000-1500 वर्ग फीट क्षेत्र में लगी थी । आग बिजली की वायरिंग, फर्नीचर, सर्वर पैनल, पैनल बैटरी, कार्यालय रिकॉर्ड आदि तक सीमित थी। है। 7वीं मंजिल पर कफी धुआं फैल गया था। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर