गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद लगी आग, आठ परिवार प्रभावित
- Admin Admin
- Mar 18, 2025
उत्तर दिनाजपुर, 18 मार्च (हि. स.)। गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भयावह आग में आठ घर जल कर राख हो गया। घटना मंगलवार दोपहर को इस्लामपुर प्रखंड के अगड़ीमाटी खूंटी ग्राम पंचायत के नेनकारी भाटपोखर इलाके में घटी है। घटना में एक नाबालिग घायल हो गए है। जबकि आग लगने से करीब आठ परिवार प्रभावित हुए है।
बताया गया कि अचनाक दोपहर को गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जो देखते-देखते आग आसपास के घरों तक फैल गई। पहले तो स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही इस्लामपुर दमकल केंद्र से एक इंजन मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस और बीएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे।
पंचायत के प्रधान जाकिर हुसैन ने बताया कि आग से करीब आठ परिवार प्रभावित हुए है जबकि एक नाबालिग घायल है। पुलिस और दमकल विभाग जांच शुरू की है। पीड़ित परिवार के साथ वे खड़े है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



