
सिलीगुड़ी, 4 मार्च (हि.स.)। फूलबाड़ी में एक युवक का मंगलवार सुबह फंदे से झूलता हुआ शव उसके घर से बरामद किया गया है। घटना फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व धनतला के जयनगर कॉलोनी इलाके की है। मृतक का नाम मिथुन चक्रवर्ती है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के बाबूपाड़ा इलाके में एक कपड़े की दुकान में मिथुन काम करता था। दो महीने बाद मिथुन की शादी होनी थी। बीती रात मिथुन काम से लौटे और अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह परिवार के सदस्यों ने उनका लटकता हुआ शव देखा। जिसके बाद इसकी सुचना एनजेपी थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।एनजेपी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिथुन ने पारिवारिक अशांति के कारण यह कदम उठाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार