हल्द्वानी के स्टैंडर्ड स्वीट्स में किच्छा के टेक्निशियन की दर्दनाक मौत
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
हल्द्वानी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। किच्छा से हल्द्वानी आए 40 वर्षीय टेक्नीशियन की हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 40 साल के लालता प्रसाद के तौर पर हुई है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, टेक्नीशियन लालता प्रसाद स्टैंडर्ड स्वीट्स के खराब फ्रिज की रिपेयरिंग के लिए पहुंचा था। इस दौरान जैसे ही वह दुकान से बाहर निकला था कि अचानक दुकान के दो मंजिले में क्लैम्प के सहारे पहुंचाया जा रहा सिलिंडर टेक्नीशियन के ऊपर जा गिरा। ऐसे में मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में लहूलुहान टेक्नीशियन को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक के परिजनों के मुताबिक, जब वे स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस पहुंचे तब तक मालिक और कर्मचारी दुकान में ताला लगाकर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने सुशीला तिवारी अस्पताल में प्रदर्शन किया। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले की जानकारी मीडिया को न देने के लिए कहा।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दोषी बक्शे नहीं जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता