जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। रामगंज थाना इलाके में मौलाना साहब की दरगाह के पास मंगलवार मध्यरात्रि को शॉर्ट सर्किट से डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची। दो दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को कंट्रोल किया। इस दौरान दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि को करीब सवा एक बजे मौलाना साहब की दरगाह के पास स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर से धुआं आने लगा। स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी। देखते ही देखते दुकान से आग बाहर आने लगी जिस पर दमकल को जानकारी दी गई। घाटगेट से दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब ढाई बजे तक आग कंट्रोल की गई। इस दौरान दुकान मालिक और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
दमकलकर्मी ने बताया कि आग की जानकारी मंगलवार मध्य रात्रि को करीब 1.20 पर कंट्रोल रूम को मिली। जिस पर दमकल लेकर मौके पर पहुंचे देखा दुकान के अंदर से आग निकल रही हैं। जिस पर आसपास के इलाके की लाइट कटवाई गई फिर पानी डालना शुरू किया गया। लेकिन पानी अंदर नहीं जा रहा था जिस पर दुकान के शटर को खोला तो आग की लपटे बाहर की तरफ आ रही थी। दुकान डिपार्टमेंटल स्टोर होने के कारण दुकान में तेल और घी होने की जानकारी मिली जिस पर तत्काल टीम ने फॉम डाल कर आग को कंट्रोल किया। लेकिन जब तक लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश