अग्निशमन विभाग ने ब्लॉक,आवासीय होटल और बिजली कार्यालय में किया मॉकड्रिल

अररिया, 17अप्रैल(हि.स.)।

अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसके तहत गुरुवार को अग्निशमन विभाग की ओर से फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर,बिजली विभाग कार्यालय और आवासीय होटल में अग्निकांड पर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम करते हुए मॉकड्रिल कर आगजनी से बचाव को लेकर किए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आगजनी की घटना पर सावधानी और सजगता को लेकर मॉकड्रिल भी किया। कर्मचारियों ने आग लगने की घटना के दौरान बचाव को लेकर रेस्क्यू ड्रिल भी करके आमजनों को जानकारी दी।फारबिसगंज अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद की अगुवाई में कर्मचारियों ने मॉकड्रिल और रेस्क्यू ड्रिल करके दिखाया।

मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में फायरमैन विवेक कुमार और गीता कुमारी ने विशेष रेस्क्यू कर सीढ़ी से आग से घिरे शख्स को सुरक्षित नीचे उतारा।वहीं अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत विद्युत कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में अग्निशमन पदाधिकारी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक भी की।बैठक में अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद के अलावा कार्यपालक विद्युत अभियंता विभाष कुमार एवं सभी कनीय अभियंता मौजूद थे।वहीं अग्निशमन विभाग की ओर से फायरमैन विक्रम कुमार,विवेक कुमार गुप्ता,प्रिंस कुमार,मधु कुमारी,गीता कुमारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर