गूल सब-डिवीजन में एक और ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिस में आग, रिकॉर्ड जलकर खाक – लोगों ने उठाए सवाल
- Admin Admin
- Jun 22, 2025
जम्मू,, 22 जून (हि.स.)। गूल सब-डिवीजन के सिंगलदान में स्थित ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिस में आज अचानक आग लग गई, जिससे कार्यालय में मौजूद कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी खाकास्तर ब्लॉक डिवेलपमेंट ऑफिस में इसी तरह की आग लगी थी, जिसमें पूरा रिकॉर्ड राख हो गया था और उस मामले की जांच आज तक अधूरी ही है।
स्थानीय लोगों ने दोहराए जा रहे इन आगजनी की घटनाओं पर चिंताi जताई है और सवाल उठाए हैं कि क्या इस आग की जांच भी पहले जैसी ही 'सपना' बनकर रह जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



