कोलकाता के पाथुरियाघाटा स्ट्रीट में कपड़े के गोदाम में भीषण आग, दो लोगों की दम घुटने से मौत

कोलकाता, 21 अप्रैल (हि.स.) । कोलकाता के पाथुरियाघाटा स्ट्रीट इलाके में रविवार देर रात एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 11 बजे 65/ए पाथुरियाघाटा स्ट्रीट स्थित एक चारमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर हुई, जहां कपड़ों का बड़ा भंडारण किया गया था।

सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात भर चली कार्रवाई के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इमारत संकरी गली में होने के कारण दमकल कर्मियों को शुरूआती दौर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दमकल विभाग के अनुसार, आग लगते ही इमारत में रह रहे कई लोग जान बचाने के लिए ऊपर की मंजिलों और छत की ओर भागे। लेकिन जब वे छत तक पहुंचे, तो पाया कि दरवाजा बंद है। कुछ लोगों को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित नीचे उतार लिया, लेकिन दो लोग वहीं फंसे रह गए।

सोमवार तड़के दमकल कर्मियों ने उन दोनों को अचेत अवस्था में छत से निकाला और तुरंत कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि दोनों की मौत दम घुटने के कारण हुई।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी। दमकल विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर