नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। फतेहपुर बेरी स्थित जूते-चप्पलों के गोदाम में बुधवार सुबह भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के समय गोदाम के अंदर कोई नहीं था। इ
दमकल विभाग के अनुसार सुबह करीब चार बजकर आठ मिनट पर सूचना मिली थी कि जूते के एक गोदाम में आग लग गई है। इस पर तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तो पूरे गोदाम में आग फैल चुकी थी। चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। इस पर दमकल की अतिरिक्त गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई कर्मचारी गोदाम के अंदर नहीं था।
गोदाम के अंदर जूतों के अलावा प्लास्टिक की चप्पलें रखी थीं। इसकी वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप अख्तियार कर लिया। प्लास्टिक की वजह से भी आग को काबू करने में ज्यादा समय लगा। दमकल अधिकारी ने मौके पर क्रेन को मंगवाया। इसकी मदद से टीनशेट को हटाकर पानी की बौछार की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी