गर्मी में राहत हेतू टीएमसी द्वारा 25स्थानों पर ठंडा पानी उपलब्ध

मुंबई , 1 अप्रैल (हि. स.) । चैत्र माह में बढ़ती गर्मी से निपटने के लिए ठाणे महानगरपालिका द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की मदद से महानगरपालिका क्षेत्र में 25 स्थानों पर सिंचाई योजनाएं शुरू की गई हैं। नगर निगम के साथ-साथ यस चैरिटेबल ट्रस्ट, जेवीएम चैरिटेबल फाउंडेशन और समर्थ भारत प्लेटफॉर्म ने इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया है। इस पहल की शुरुआत मंगलवार को ठाणे स्टेशन पर सैंटीस पुल पर अंतर्गत स्थित एक जल फव्वारे के उद्घाटन के साथ की गई। साथ ही झुलसाती गर्मी से राहत देने के लिए 25स्थानों पर शीतल जल पेय की व्यवस्था टीएमसी द्वारा आज से की गई है।

शहर में बढ़ते शहरीकरण के कारण उत्पन्न गर्मी संकट को नियंत्रित करने के लिए पिछले वर्ष ठाणे के लिए एक व्यापक ताप प्रबंधन योजना तैयार की गई थी। यह योजना महाराष्ट्र सरकार, ठाणे नगर निगम और ऊर्जा, पर्यावरण एवं जल परिषद द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है। तदनुसार, ठाणे महानगरपालिका भीषण गर्मी से निपटने के लिए सतर्क है और स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार महानगरपालिका क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

आयुक्त सौरभ राव द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम क्षेत्र में सिंचाई शुरू कर दी गई है। ठाणे नगर निगम द्वारा की गई अपील के अनुसार, सीएसआर के माध्यम से जलापूर्ति सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इन 25 स्थानों पर ठंडे पानी के बड़े जग और गिलास रखे गए हैं। मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान ने बताया कि संबंधित संस्था वहां प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करेगी। नगर निगम ने नागरिकों से भी इस सुविधा का लाभ उठाने तथा यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि जल बिंदुओं का उचित प्रबंधन हो तथा उन्हें स्वच्छ स्थिति में बनाए रखा जाए।

ठंडे पानी की यह व्यवस्था ठाणे स्टेशन, कोपरी ब्रिज, आइस फैक्ट्री, आशेर आईटी पार्क, किसननगर स्कूल, एमआईडीसी-अंबिका नगर नंबर 3, पडवल नगर, हजूरी गांव, पासपोर्ट कार्यालय बस स्टॉप, थ्री हाट नाका, कोलशेट रोड नाका, बाल्कम नाका, मजीवाड़ा नाका, कलवा स्टेशन रोड, 90 फीट रोड-खारेगांव, कलवा नाका-दत्ता मंदिर, कौसा झील, वफा पार्क, अमृत नगर पुलिस चौकी-मुंब्रा, लोकमान्य डिपो, सेंट्रल जेल के पीछे- रबोडी, नाका, वर्तकनगर कोर्ट नाका, शास्त्री नगर नाका, बाल्कुम कर दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर