चंडीगढ़ से सिरसा जा रही रोडवेज बस के टायरों में लगी आग,चालक व परिचालक ने यात्रियाें काे बचाया
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
कलायत बस अड्डे की घटना, बस में 60 यात्री थे सवार
कैथल, 13 जनवरी (हि.स.)। चंडीगढ़ से सिरसा जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के पिछले टायरों में आग लग गई। चालक व परिचालक ने बस में सवार 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। ड्राइवर नरवैल सिंह और कंडेक्टर कीमत सिंह तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। कुछ देर बाद ही फायर के अंदर प्रभारी सत्यवान के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
घटना रविवार देर रात कलायत बस अड्डे की है। ड्राइवर नरवैल सिंह ने बताया कि गांव क्योडक के पास भी बस में तकनीकी खराबी का पता चला था। बस को कैथल वर्कशॉप में चेक कराया गया और क्लीन चिट मिलने के बाद ही आगे के लिए सफर शुरू किया था। उन्होंने बताया कि लंबे रूट पर चलने से कभी-कभी लेदर और ड्रम गर्म हो जाते हैं, जिससे पिछले टायर जाम होने का खतरा रहता है। गनीमत यह रही की इस घटना में किसी भी यात्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों ने भी उनकी सहायता की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज