यमुनानगर में किसानाें के साथ  लाखाें की ठगी करने वाला बैंक एजेंट गिरफ्तार

यमुनानगर, 11 जनवरी (हि.स.)। बिलासपुर तहसील के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा रणजीतपुर से लिए गए कृषि केडिट कार्ड के ऋण की रकम का समझौता कराने के नाम पर दस किसानों से दस लाख 79 हजार रूपये की ठगी करने वाले आरोपी बैंक एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार को रणजीतपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज राजीव पाल ने बताया कि की पुलिस टीम ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा रणजीतपुर से लिए गए कृषि केडिट कार्ड के लोन की रकम का सैटलमेंट कराने के नाम पर दस किसानों से ठगी करने के आरोपी आजादनगर निवासी रोहन नंदा को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर किसानों से दस लाख 79 हजार रुपये ठगे थे। आरोपी बैंक में बतौर वसूली एजेंट कार्य करते थे। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इंचार्ज राजीव पाल ने बताया कि दस किसानों ने खेती की जमीन पर बैंक से कृषि क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है। यह लोग बैंक से ली गई कृषि क्रेडिट कार्ड की रकम को समय पर नहीं चुका सके। अप्रैल 2023 आजादनगर निवासी रोहण नंदा, संगीता व राजेश उनके घर पर आए और कहने लगे कि वह बैंक की ओर से समझौता अधिकारी हैं। बैंक में योजना आई हुई है। जिसके तहत ऋण की रकम बिना ब्याज सहित अदा कर सकते हो।

इसकी भी आरोपियों ने जिम्मेदारी ली। साथ ही कहा कि बैंक में अधिकारियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। यदि ऋण लौटाने का समझौता नहीं कराया तो बैंक जमीन की कुर्की कर वसूली कर लेगा। वह उनकी बातों में आ गए। आरोपियों ने उन्हें पंजाब नेशनल बैंक में बुलाया। जहां बैंक मैनेजर से उनकी बात कराई। जिसके बाद आरोपियों ने भुगतान कराने के लिए प्रति खाते 30 हजार रुपये मांगे। इस तरह से आरोपियों ने उनसे ऋण का समझौता कराने के नाम पर पीड़ितों से दस लाख 79 हजार रुपये लिए। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस को शिकायत दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर