
झांसी, 19 जून (हि.स.)। रक्सा थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति को उसके घर के बाहर जानलेवा हमला करते हुए उस पर फायरिंग की गई। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना रक्सा के मजरा हैवदा निवासी पंजाब सिंह राजपूत ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार को करीब अपराह्न 4 बजे अपने घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी रक्सा निवासी सिद्धार्थ राजा परमार अपने एक अन्य अज्ञात साथी के साथ आया और उसे आवाज देकर बुलाया। जैसे ही वह उसके पास पहुंचा तो उसने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दिया। फायर होते देख पंजाब घबराकर नीचे गिर गया जिससे गोली उसके ऊपर से निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग उसे बचाने दौड़ पड़े। वही आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग निकला कि आज तो बच गया है लेकिन अगली बार तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर दूंगा। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया