बजबज में गोलीबारी, इलाके में तनाव

दक्षिण 24 परगना, 12 फ़रवरी (हि. स.)। दक्षिण 24 परगना के बजबज में एक निर्माण सामग्री की आपूर्ति के विवाद के कारण हिंसक झड़प हुई। यह घटना बुधवार दोपहर में नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 और उत्तर रायपुर ग्राम पंचायत, बजबज ब्लॉक नंबर-1 के इलाके में हुई, जहां एक गोदाम का निर्माण चल रहा था।

सूत्रों के अनुसार, विवाद निर्माण सामग्री की आपूर्ति को लेकर था, जो कई दिनों से चल रहा था। बैठक की योजना थी, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही स्थिति बिगड़ गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलीबारी और बमबारी शुरू हो गई, जिससे इलाका युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस घटना के बाद, बजबज और महेशतला थाने से पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। डीएसपी (उद्योग) कमरुज्जमां मोल्ला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और दोनों पक्ष सार्वजनिक रूप से बोलने से बच रहे हैं। फिलहाल इलाके में शांति है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर