नदिया, 24 दिसंबर (हि. स.)। नदिया जिले के हरिनघाटा में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 के किनारे शव पड़ा मिला। शव मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से कुछ ही दूरी पर एक सुनसान जगह पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान संटू दे सरकार (36) के रूप में हुई है। वह रायगंज का निवासी था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले, खून का कोई निशान नहीं था। मृतक के शरीर पर सर्दी के कपड़े थे। शव की तलाशी में एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक मोबाइल फोन मिला। बरामद मोबाइल फोन से उसके परिवार के लोगों का नंबर मिला। इसके बाद उन्हें सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल के भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय