सापटग्राम के रानीगंज में तीन लोगों को मारी गोली

धुबड़ी (असम), 27 नवंबर (हि.स.)। सापटग्राम के रानीगंज में हुई फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक ही बाइक पर तीनों युवक आए थे।

एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र के मालिक और पोस्ट ऑफिस के संग्राहक पर नजदीक से गोलियां चलाई गईं।

उन तीनों पर कई राउंड गोली चलाई गई। जिसमें अबैदुर रहमान को पेट और पैरों में गोली लगी। हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के अबैदुर रहमान, रतन रॉय और अब्दुल गफूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर