मुरादाबाद में प्रवास पर 6 जनवरी को आएंगे डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने सोमवार को बताया कि
आगामी 6 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व विख्यात कैंसर सर्जन डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया मुरादाबाद महानगर में प्रवास पर आएंगे।
प्रवास के दौरान डॉ तोगड़िया संभल में हरिहर मंदिर के जीर्णोद्धार व आगामी कार्यक्रमों को लेकर योजना पर चर्चा करेंगे।
रोहन सक्सेना ने आगे बताया कि डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के मुरादाबाद महानगर में प्रवास को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। डॉक्टर साहब के प्रवास के साथ मुरादाबाद में चिकित्सकों की मीटिंग व्यापारियों के साथ बैठक व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता बैठक आदि कार्यक्रम रहने वाले हैं। इसके लिए शीघ्र ही मुरादाबाद महानगर और जिले के महानगर और जिला टोली समिति की बैठक का भी आयोजन होने वाला है, जिसमें व्यापक योजना बनने वाली है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



