सोनीपत में मिस्त्री के घर के सामने फायरिंग, पन्नू बाज ग्रुप के नाम से मिली धमकी
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में मंगलवार देर रात
एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। आदर्श नगर में एक मिस्त्री के घर के बाहर बाइक
सवार युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह घटना सिर्फ डराने की नहीं थी, बल्कि
इसके पीछे पुरानी रंजिश और संगठित धमकी का पहलू भी सामने आ रहा है। घटना को अंजाम देने
के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, और पन्नू बाज ग्रुप के नाम से धमकी दी गई।
पीड़ित अरुण पेशे से एसी और वॉशिंग मशीन मरम्मत का कार्य
करता है। 15 अप्रैल की देर रात अपनी दुकान से घर लौटा। तभी उसने गोली चलने की आवाज
सुनी और बाहर निकलकर देखा कि चार युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहे हैं। जाते-जाते
वे पन्नू बाज ग्रुप का नाम लेकर धमकी दे रहे थे। अरुण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया
कि वह हमलावरों में से एक युवक चंद्रमोहन निवासी देवीपुरा को पहचानता है।
अरुण के अनुसार, चंद्रमोहन से उसकी एक साल पहले नाई की दुकान
पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद भी फायरिंग की कोशिश हुई थी और तब पुलिस में शिकायत दर्ज
कराई गई थी। पीड़ित का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते ही यह हमला किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम
ने वहां से दो खाली कारतूस के खोखे बरामद किए। चौकी समता की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण
कर शिकायत दर्ज की और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। फिलहाल पुलिस
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना