डॉ श्री कृष्णा सिंह जयंती समारोह में आदर्शों को अपनाने का संकल्प

नवादा,24 अक्टूबर (हि.स.)।नवादा जिले के हिसुआ नगर के अस्पताल के निकट गुरुवार को आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्णा सिंह की समारोहपूर्वक जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह ने डॉ श्री कृष्णा सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम के आयोजक उडसा गांव के समाजसेवी विनोद कुमार सिंह एवं पतलविगहा गांव के टुनटुन सिंह की मुख्य भूमिका थी। कार्यक्रम मे हिसुआ क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित थे।

किसान नेता बांके बिहारी सिह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार केसरी के बारे में कई प्रमुख बातों की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व ओड़ों ग्राम निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि डॉ श्री कृष्णा सिंह के स्मारक के नाम से चार डिसमिल जमीन दिया गया है, उसमें श्री बाबू की प्रतिमा स्थापित किया जाए। सभी ने इसका बहुत-बहुत स्वागत किया।

डॉ अनुज सिंह ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कि बिहार केसरी सभी जाति और सभी धर्म के थे। उनकी प्रतिमा हिसुआ बाजार में अवश्य स्थापित होनी चाहिए। इसके लिए डॉ अनुज सिंह ने भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। तत्काल जमीन में मिट्टी भराई होना है।उसके बाद इस स्थान पर स्मारक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को श्री बाबू के बताए गए रास्ते पर चलकर बिहार का नवनिर्माण करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर