खेमली कॉनकोर डिपो से पहली एक्सपोर्ट ट्रेन रवाना

उदयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। मेर्सक शिपिंहयोग से डायरेक्ट पोर्ट एंट्री (डीपीई) अभियान के तहत खेमली कॉनकोर डिपो से मूंदड़ा पोर्ट के लिए पहली एक्सपोर्ट ट्रेन सफलतापूर्वक रवाना की गई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजू भूतड़ा, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण सचिव राहुल जैन (आईएएस), सीनियर डीओएम जितेंद्र मीना, सीनियर डीएसटीई राम अवतार मीना, सीनियर डीईएन संदीप सहित उद्योग जगत से भरत राठौर (मेर्सक शिपिंग लाइन), गगन दीप सिंह (मैक्स शिपिंग लाइन) तथा मेवाड़ पॉलीटेक्स ग्रुप, कुमार आर्क टेक प्राइवेट लिमिटेड, वेदांता ग्रुप के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह उपलब्धि उदयपुर के उद्योगों को सीधे निर्यात कनेक्टिविटी से जोड़ेगी, जिससे लॉजिस्टिक्स प्रक्रिया तेज और सुगम होगी। इससे क्षेत्र के व्यापार और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

कार्यक्रम का सफल संचालन महाप्रबंधक एवं केकेयू क्लस्टर प्रमुख विजय सिंह तथा खेमली टर्मिनल प्रबंधक सरवण कुमार के नेतृत्व में किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर