![](/Content/PostImages/4d75970dc0dea745189e1b4e423fc628_176187688.jpg)
गुवाहाटी, 06 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे लॉजिस्टिक्स के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के रंगिया मंडल के अधीन मेघालय स्थित मेंदीपथार रेलवे स्टेशन में बीते 4 फरवरी को मालगाड़ी का पहला रेक अनलोड किया गया। भारतीय खाद्य निगम के लिए खाद्यान्न के 21 वैगनों वाला यह रेक सुबह 09:20 बजे मेंदीपाथर स्टेशन पर पहुंचा और इसे 09:40 बजे अनलोडिंग के लिए रखा गया। इस प्रकार मेघालय में पहली बार मालगाड़ी अनलोड हुआ।
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया है कि 29 अगस्त, 2014 से सेवा दे रही मेंदीपाथर रेलवे स्टेशन मेघालय का पहला रेलवे स्टेशन है। यह चार लाइनों और मालगाड़ियों की हैंडलिंग के लिए एक विशाल माल परिवहन क्षेत्र से सुसज्जित है। यह माइलस्टोन स्टेशन के लिए स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के अपने लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह स्टेशन पर ट्रकों, मजदूरों और माल हैंडलिंग की विशेषज्ञता सहित सहायक सेवाओं की तैयारी और उपलब्धता को भी दर्शाता है।
माल की सुचारू और कुशल आवाजाही की प्रक्रिया पूसीरे के समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पूसीरे की पूरी टीम बेहतर तकनीक, तेज आवाजाही और पूरे क्षेत्र में माल के अधिक कुशल प्रवाह के माध्यम से इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार करने को प्रतिबद्ध है। मेंदीपाथर रेलवे स्टेशन मेघालय में माल ढुलाई के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरने की उम्मीद है, जो राज्य के विकास में योगदान देते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क को मजबूती प्रदान करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर