त्रिपुरा में 11,400 याबा टैबलेट जब्त, सीमा पार तस्करी की साजिश नाकाम

अगरतला, 08 मार्च (हि.स.)। त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 11,400 याबा टैबलेट जब्त की। यह प्रतिबंधित नशीली गोलियां पश्चिम त्रिपुरा के श्रीमंतपुर, सोनामुरा (जिला सिपाहीजला) क्षेत्र से बरामद की गईं, जिन्हें बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई याबा टैबलेट की अनुमानित कीमत 1.14 करोड़ रुपये है। सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। इस अभियान से सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार हुआ है।

बीएसएफ ने बरामद गोलियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है। त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ लगातार कड़ी निगरानी रख रही है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर