सोनीपत: मत्स्य पालन आय वृद्धि कार्यशाला, सरपंचों से तालाब व जमीन पट्टे पर मांगी
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आस्था गर्ग की अध्यक्षता
में मत्स्य विभाग द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में खंड
के सभी ग्राम सरपंचों और ग्राम सचिवों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला मत्स्य अधिकारी
कश्मीर सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए गांवों के प्रतिनिधियों
को मत्स्य पालन के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
जिला अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को पंचायती
तालाबों के प्रथम वर्ष के पट्टे पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर
की दर से, जो भी कम हो, सब्सिडी दी जाएगी।
यह लाभ अधिकतम चार हेक्टेयर तक मिलेगा। इसके
पश्चात आगामी पांच वर्षों तक 40 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की
दर से सहायता राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत भी महिलाओं और अनुसूचित
जाति के लाभार्थियों को मीठे पानी के नये तालाब निर्माण पर 11 लाख रुपये की अनुमानित
लागत पर 60 प्रतिशत तक की सहायता दी जाएगी। वहीं सामान्य वर्ग के लिए यह सब्सिडी
40 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इस
अवसर पर विभाग के अधिकारी योगेश शर्मा, राजेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी भी उपस्थित
रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना