फिट इंडिया फ्रीडम रन: एसएसबी जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर दौड़कर दिया फिटनेस का संदेश

फारबिसगंज/अररिया, 26 अक्टूबर (हि.स.)।'फिट इंडिया' अभियान को बढ़ावा देते हुए, एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 52वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी मजरख की ओर से रविवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में एसएसबी के अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीमा क्षेत्र में दौड़ लगाई।

सीमा चौकी से गाँव तक दौड़े जवान

एसएसबी के जवानों और अधिकारियों ने दौड़ की शुरुआत बाह्य सीमा चौकी कार्यालय से की। यह दौड़ भारत-नेपाल खुली सीमा के साथ-साथ सीमावर्ती गाँवों से गुजरी और अंत में बीओपी (BOP) कैंप पर आकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में बाह्य सीमा चौकी मजरख, पीरगंज और मेघा के कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

युवाओं को दिया फिटनेस का मंत्र

दौड़ के समापन पर, एसएसबी जवानों ने स्थानीय युवाओं से प्रतिदिन दौड़ लगाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ-साथ, शारीरिक फिटनेस भी अत्यंत आवश्यक है।

एसएसबी जवानों ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, जब युवा शारीरिक रूप से फिट रहेंगे, तो स्वतः देश फिट रहेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर