श्रीनगर मलूरा शाल्टेंग में आग ने पांच एक मंजिला आवासीय शेड को पहुंचाया नुकसान

श्रीनगर, 14 फरवरी (हि.स.)। श्रीनगर जिले के मलूरा शाल्टेंग इलाके में गुरुवार देर रात लगी आग ने पांच एक मंजिला आवासीय शेड को नुकसान पहुंचाया।

अधिकारियों ने बताया कि बीती देर रात मलूरा शाल्टेंग में आग लग गई जिसकी चपेट में पांच आवासीय शेड आ गए। सूचना मिलने के तुरंत बाद, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे। आग से छत, साज-सज्जा, बिस्तर और घरेलू सामान को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ सामान पूरी तरह से जल गए हैं।

अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं ने आग पर काबू पा लिया जिससे और अधिक नुकसान होने से बच गया। हालांकि आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर