बैंक कैशियर सहित पांच गिरफ्तार, 91 खातों से धोखाधड़ी कर दाे करोड़ का गबन
- Admin Admin
- Mar 31, 2025

फिरोजाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। थाना जसराना पुलिस टीम व सर्विलांस टीम ने सोमवार को जसराना कस्बा की इंडियन बैंक शाखा में हुई लगभग 2 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपित तत्कालीन कैशियर सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तत्कालीन शाखा प्रबंधक व कैशियर द्वारा अन्य प्राइवेट लोगों के साथ संगठित गिरोह बनाकर खाताधारकों के रुपए का गबन किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तरूण कुमार विश्नोई अंचल प्रमुख, इंडियन बैंक जसराना, अंचल कार्यालय आगरा ने 27 मार्च को थाना जसराना पर तहरीर दी कि तत्कालीन शाखा प्रबन्धक इंडियन बैंक जसराना राघवेन्द्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम नगला गिरधारी पोस्ट मोटा, तहसील भौगाँव जनपद मैनपुरी व तत्कालीन कैशियर शाखा इंडियन बैक जसराना जयप्रकाश सिंह पुत्र अमर सिंह, शक्ति नगर टूंडला द्वारा इंडियन बैक कस्बा जसराना द्वारा अपने पद पर रहते हुए धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न ग्राहकों के खातों से 1,85,97,900 रूपये (एक करोड़ 85 लाख सतानवै हजार नौ सौ रूपये) का गबन कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर थाना जसराना पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह व सर्विलास प्रभारी अमित तोमर ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को विवेचना में ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर तत्कालीन कैशियर जयप्रकाश सिंह व विवेचना से प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तगण आकाश मिश्रा पुत्र सहेन्द्र मिश्रा निवासी इण्डियन बैंक के ठीक सामने घिरोर रोड कस्वा व थाना जसराना, वीरबहादुर पुत्र ओमप्रकाश निवासी शिवनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मैनपुरी, ठेकेदार प्रवीन कुमार पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी भैंडी थाना जसराना व कुवरपाल सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम भैडी थाना जसराना को नगला रामा तिराह के पास से गिरफ्तार किया है।
एएसपी ने बताया कि अभियुक्तगण ने संगठित रूप से गैंग बनाकर अपने पद का दुरूपयोग कर इण्डियन बैंक कस्बा जसराना में प्रचलित खाताधारकों, शिकायत कर्ताओं के 91 खातों से करीब 02 करोड़ रूपयों की धोखाधडी कर गबन किया गया है। बैंक कर्मचारीगण द्वारा खाता धारकों के रूपयों को गिरोह में शामिल आकाश मिश्रा, सौमिल, सुखदेव, नीलेश व वीरबहादुर के खातों जो कि इण्डियन बैंक शाखा कस्बा जसराना में है, में जमा कर दिया जाता था और उसके बाद उन रूपयों को अपने गिरोह के कुछ ठेकेदार व कान्ट्रेक्टरों के खातों में ट्रासंफर कर, उन रूपयों के एवज में तत्कालीन शाखा प्रबन्धक राघवेन्द्र व अन्य साथियों द्वारा ब्याज वसूल करके आर्थिक लाभ प्राप्त कर जनता के रूपयों का गबन किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही कर सभी को जेल भेजा है। तत्कालीन शाखा प्रबंधक अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़