राव नरबीर ने बताया गुरुग्राम के विकास का रोडमैप:850 करोड़ से बनेगा एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट से घाटा तक पहुंचने में 30 मिनट लगेंगे
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

गुरुग्राम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किया गया पहला बजट उनके 38 साल के राजनीतिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बजट है। जिसे हरियाणा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। वर्ष 1966 में जब हरियाणा बना, तब प्रदेश का बजट 650 करोड़ था, जो नायब सरकार में अब 2 लाख 5 हजार करोड़ के नए कीर्तिमान को छू रहा है। उन्होंने ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब वर्ष 2014 में अपना पहला बजट पेश किया था। तब बजट में 1 लाख 18 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था। जिसमें जनमानस के सरोकार के लिए पिछले 10 वर्षों में 87 हजार करोड़ की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। कैबिनेट मंत्री मंगलवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरुग्राम भाजपा के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी भी मौजूद रहे। मजबूत सड़क नेटवर्क से सुनहरे भविष्य की नींव कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बेहतर कनेक्टिविटी व मजबूत सड़क नेटवर्क से गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के इसी क्रम में 850 करोड़ की लागत से गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से वाटिका चौक तक एलिवेटेड सड़क मार्ग व वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले इस महत्वपूर्ण कार्य से एयरपोर्ट से आने वाले यात्री 30 मिनट के भीतर घाटा पहुंच सकेंगे। राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट के माध्यम से समाज के हर तबके को रियायत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों के लिए 214 घोषणाएं की थी। जिसमें से कुछ घोषणाएं बजट पूर्व ही पूरी हो चुकी हैं व 90 घोषणाएं इसी वर्ष निर्धारित लक्ष्यों के साथ पूरी कर ली जाएंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करते हुए श्रेष्ठ और समृद्ध हरियाणा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है। लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य मुख्यमंत्री ने मौजूदा बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है। जिसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली हरियाणा की माताओं-बहनों को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। नसीबपुर में बनेगा भव्य शहीद स्मारक राव नरबीर सिंह ने कहा कि नसीबपुर में शहीद स्मारक बनाने को लेकर कोई संशय नहीं है। यहां 5.25 एकड़ जमीन पर शहीद स्मारक विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण हरियाणा के लोगों की भावनाओं से जुड़ा विषय है। सन 1857 की क्रांति में राव तुलाराम के नेतृत्व में अहीरवाल के लोगों ने अंग्रेजों से लोहा लिया था। नरसिंहपुर में जलभराव की समस्या का होगा समाधान सरकार गुरुग्राम को जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्रयत्नशील है। इन्हीं प्रयासों के तहत नरसिंहपुर में भी जलभराव की समस्या का जल्द स्थायी समाधान निकाला जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे पर ड्रेनेज का काम जारी है। इस कार्य के पूरा होते ही नरसिंहपुर में पानी निकासी को ड्रेनेज के साथ जोड़ दिया जाएगा। भविष्य में पानी की जरूरतों को लेकर भी सरकार पूरी गंभीरता से आगे बढ़ रही है। सोनीपत के ककरोई से गुरुग्राम तक कवर्ड पाइपलाइन के लिए बजट में विशेष रूप से 2 हजार करोड़ की राशि अलॉट की है। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना प्राथमिकता राव नरबीर सिंह ने कहा कि आने वाले पांच सालों में शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाकर आमजन को सुगम व सरल यातायात रास्ता उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम झज्जर रास्ता पर गांव धनकोट को जाम मुक्त करने के लिए उनकी मुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा हुई है। जिसमें द्वारका एक्सप्रेस वे से बाढ़सा एम्स के लिए बाई पास के विकल्पों पर कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार गांव चंदू में बनने वाले बाईपास के लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार हर शहर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जंगल सफारी के लिए आवेदन प्रक्रिया पर्यावरण मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में प्रस्तावित दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के लिए वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा इस परियोजना के संदर्भ में केंद्रीय जू प्राधिकरण तथा सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया है। मंजूरी मिलते ही इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। सरकार वर्तमान विकास दर में वृद्धि के साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। पर्यावरण सुधार के प्रयासों के दृष्टिगत आईएमटी मानेसर गुरुग्राम में पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। जिससे प्रदूषण से निपटने के प्रयासों को भी बल मिलेगा। शहर में सड़कों के जो भी जीर्णोद्धार कार्य करवाए जा रहे हैं। उससे पूर्व सड़क के साथ लगते नालों का डीसिल्टिंग का कार्य पूरा करवाया जा रहा है। मेट्रो विस्तार होगा उन्होंने कहा कि मई महीने की एक तारीख को शहर में मेट्रो विस्तार का कार्य धरातल पर शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्वयं जीएमडीए व मेट्रो के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित रूट का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। सराय काले खां से शुर होने वाले आरआरटीएस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का कार्य प्रक्रिया में है।