आमगुरी से पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया

-शिवसागर जिला श्रम निरीक्षक के नेतृत्व में मुक्त कराए गये बाल श्रमिक

शिवसागर (असम), 25 जनवरी (हि.स.)। जिला के आमगुरी शहर में आमगुरी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के निर्माण के तहत एक कमरे में काम कर रहे पांच बाल मजदूरों को बचाया गया।

शनिवार को श्रम विभाग ने बताया है कि स्थानीय संगठनों की शिकायत के आधार पर शिवसागर जिला श्रम निरीक्षक प्रसन्न तायुंग के नेतृत्व में एक बचाव दल ने नाबालिग बाल श्रमिकों को बचाया और उन्हें शिवसागर बाल गृह ले गए।

श्रम निरीक्षक ने आमगुरी पुलिस स्टेशन में एवीआर इंफ्रास्पेस प्राइवेट लिमिटेड नामक इमारत बनाने वाली कंपनी के साथ-साथ कंपनी के सुपरवाइजर, श्रम ठेकेदार और साइट इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि दिल्ली की इमारत निर्माण करने वाली कंपनी एवीआर इंफ्रास्पेस प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न स्थानों के श्रमिकों को रोजगार दे रही है, जो पूर्ण सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही है। साथ ही कंपनी श्रम विभाग को अंधेरे में रखते हुए काम के लिए कई संदिग्ध लोगों काम में उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर