शिमला : मिठाई की मशहूर दुकान से पांच लाख चोरी, कर्मचारी पर आरोप
- Admin Admin
- May 12, 2025

शिमला, 12 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला के लोअर बाजार स्थित प्रसिद्ध नाथूराम हलवाई की दुकान में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। दुकान से करीब पांच लाख रुपये नकद गायब हो गए हैं और इस चोरी के पीछे उसी दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी योगराज पर शक जताया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
यह मामला तब सामने आया जब 11 मई की सुबह दुकान की मालकिन मंजू सूद ने अपनी कैशियर ममता देवी को फोन कर बताया कि दुकान के गल्ले से नकदी गायब है। ममता देवी ने इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 10 मई की रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर गई थीं। अगले दिन सुबह दुकान पहुंचने पर उन्हें पता चला कि दुकान से पांच लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है।
पुलिस जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें दुकान के ही एक कर्मचारी योगराज को गले से नकदी निकालते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटना सुबह उस समय हुई जब दुकान में तैनात दूसरा कर्मचारी शौच के लिए बाहर गया हुआ था। इसी दौरान योगराज ने मौका पाकर गले से नकदी निकाल ली और फरार हो गया।
चोरी का आरोपित योगराज शिमला के बसंतपुर इलाके का निवासी है। वह दुकान में नियमित रूप से काम नहीं करता था, बल्कि बीच-बीच में काम के लिए आता था। पुलिस को शक है कि आरोपी पहले से ही चोरी की योजना बना चुका था और मौका देखकर उसे अंजाम दे गया।
इस पूरे मामले की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास मोबाइल फोन नहीं है जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करने में कठिनाई आ रही है। हालांकि पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सदर थाना में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत दर्ज की गई है। दुकान की प्रतिष्ठा और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस द्वारा आस-पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा