लुधियाना के वेस्ट एंड मॉल में लगी आग:दुकान से धुंआ निकलता देख लोग बाहर भागे,दमकल विभाग ने पाया काबू

पंजाब के लुधियाना में फिरोजपुर रोड स्थित वेस्ट एंड मॉल की ग्रांउड फ्लोर में आग लग गई। आग एक कपड़ों की दुकान में लगी। दुकान में बने बिलिंग डिपार्टमेंट को आग ने चपेट में ले लिया। धुआं निकलता देख मॉल में घूमने आए लोग इधर-उधर भागने लगे। मॉल में सैकड़ों लोग शापिंग करने आए हुए थे जो जान बचाकर बाहर भागे। ये माल पांच मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर पर फैल गया धुंआ मॉल की ग्राउंड फ्लोर पर धुआं फैल गया। मॉल में लगे फायर साइरन बजने लगे जिस कारण अन्य दुकानदार भी मॉल के बाहर चले गए। मॉल के अधिकारी खुद आग बुझाने की कोशिश करने लगे। मॉल में बने सिनेमा घर में भी लोग मूवी देखने आए हुए थे। आग लगने की सूचना के बाद लोग सिनेमा घर से बाहर निकल आए। घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का नहीं पता चला जानकारी मुताबिक कपड़ों की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है लेकिन अभी आधिकारिक रूप से आग लगने के कारण किसी को नहीं पता। आस-पास की दुकानों वालों ने भी दुकानों से बाहर निकल कर खुद को सुरक्षित किया। अग्निशमण यंत्रों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई। मौके पर दमकल अधिकारी रजिंदर मौके पर पहुंचे। रात सवा 12 बजे तक 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए जा चुकी थी। आग पर कंट्रोल कर लिया गया था।

   

सम्बंधित खबर