फर्जी पुलिसकर्मी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से ठगे पांच लाख रुपये

जयपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। झोटवाड़ा थाना इलाके में साइबर ठग फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार तारानगर निवासी 59 वर्षीय किशनसिंह चारण पुणे में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। उसके पास किसी ने पुलिसकर्मी बनकर कॉल किया और कहा कि आपने नाम से एक संदिग्ध पार्सल आया है। इसमें एमडी ड्रग्स रखा हुआ है। आप थाने आ जाओ। आरोपित ने इस मामले में गिरफ्तारी और लंबे समय तक जेल जाने का भय दिखाया। आरोपित ने पीडित को उसके नकली पासपोर्ट की भी बात कहीं। आरोपित को डरा धमका कर केस से बचाने के लिए पांच लाख रुपये मांगे गए। आरोपित ने ऑनलाइन बड़े अधिकारी से भी बात करवाई गई। आरोपिताें ने पीड़ित को इस घटना के बारे में किसी को बताने से इनकार किया।

पीडित ने साइबर ठगों की डिमांड पूरी करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से ऑनलाइन पर्सनल लोन करवाया। लोन की पांच लाख रुपये की राशि पीड़ित के खाते में आते ही उसने आरोपिताें के बताए तीन खातों में यह राशि ट्रांसफर कर दी। पीड़ित ने अपने बेटे के नाम से यह लोन करवाया था।

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित ने साइबर ठगों के दो खातों में 2-2 लाख और तीसरे खाते में 94 हजार रुपये जमा करवाए थे। पीडित को जब ठगी का अहसास हुआ तो थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर