हिसार : पतालसु पीक पर 11500 फीट तक पहुंचे गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के स्वंयसेवक

इस मौसम में इस पीक की इस ऊंचाई तक पहुंचना एक बेहद साहसिक कार्यहिसार, 4 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई(एनएसएस) के एडवेंचर कैंप के स्वयंसेवक ने सोलांग वैली में स्थित पतालसु पीक पर 11500 फीट तक चढ़ाई की। सर्दी के भयंकर मौसम में इस पीक की इस ऊंचाई तक पहुंचना एक बेहद साहसिक कार्य है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार को इस सफल अभियान के लिए एनएसएस इकाई की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है। इससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार के अभियानों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।एनएसएस की संयोजक डॉ. अंजू गुप्ता ने बताया कि कैंप के प्रतिभागियों ने बर्फ से ढकी इस पीक पर खुद रास्ता बनाते हुए चढ़ाई की। एडवेंचर वैली के मार्गदर्शन में 40 स्वयंसेवकों ने यह चढ़ाई की। इस ट्रैकिंग अभियान का नेतृत्व योगराज ठाकुर तथा उनके सहयोगी चंद्र किरण एवं करण ने किया। इस ट्रैकिंग में एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. विकास जांगड़ा तथा लिपिक दलबीर ने भाग लिया। कैंप के दौरान स्वयं सेवकों ने पर्वतारोहण प्रशिक्षण भी लिया। प्रशिक्षण के लिए प्रथम स्थान स्वयंसेवक निशांत को तथा दूसरा स्थान ललित को मिला। तीसरे स्थान पर मानसी रही। इन स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर