चैन स्नैचिंग गिरोह के पांच सदस्य पकड़े गए, सामान बरामद

रांची, 28 मई (हि.स.)। रांची के सुखेदवनगर थाना पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों में रौशन कुमार महतो, अभिषेक कुमार सिंह और सोनार सतीश कुमार सोनी शामिल है जबकि मामले में दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।

इनके पास से सात लॉकेट, चार स्मार्ट फोन, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 2450 रुपये नकद, एक ब्लेड, घटना के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा बुधवार रात प्रेस वार्ता में बताया कि 27 मई को सूचना प्राप्त हुई कि विद्यानगर रोड नंबर तीन कार्मेल होस्टल के नजदीक संत मेरी स्कूल के सामने हरमू के पास से सफेद रंग की होंडा एक्टीवा स्कूटी में तीन अज्ञात लड़के सवार होकर एक छोटे बच्चे के गले से लॉकेट छिन कर भाग गये। सूचना के बाद बच्चे के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के क्रम में पहाड़ी मंदिर के पास, थाना सुखदेवगनगर, जिला रांची के पास उक्त स्कूटी में सवार तीन लड़के रौशन कुमार महतो, अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया और चोरी में प्रयुक्त स्कूटी वाहन को जब्त किया गया। इनलोगों के निशानदेही पर इरगु रोड कुम्हार टोली स्थित भोला सन्स एंड ज्वेलर्स नामक दुकान से इस कांड में छिनतई की गई सोने जैसा लॉकेट एवं अन्य कांडों में छिनतई की गई लॉकेटों को बरामद किया जिसे विधिवत जब्त किया। छिनतई की गई समानों की खरीद बिक्री करने वाले सोनार सतीश कुमार सोनी, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभिषेक कुमार सिंह का पूर्व से अपराधिक इतिहास है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर