सिलीगुड़ी, 12 अगस्त (हि.स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने परिवहन नगर इलाके में अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम मनीष तामांग (23), मनमोहन बर्मन (22), विकास चंद्र राय (32) पशुनाथ बर्मन (28) और विश्वजीत विश्वास (18) है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कई हथियार और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात बदमाश माटीगाड़ा बाजार इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम की योजना बनाने के लिए परिवहन नगर में इकट्ठा हुए थे। जिसकी सूचना माटीगाड़ा थाने की पुलिस को मिलते ही पुलिस ने अभियान चलाकर पांच बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि कई बदमाश मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद जब्त की। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



