राजीव भवन में प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

गुवाहाटी, 03 दिसम्बर (हि.स.)। स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर राजीव भवन में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। बुधवार सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र दास ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियार सिंह, नगेंद्रनाथ गोस्वामी, बिपुल चक्रवर्ती, प्रांजल बरगोहाईं सहित कई नेता और सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रनिर्माण में डॉ. प्रसाद के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर