श्रीनगर के बाघी मेहताब में हुई सड़क दुर्घटना, पाँच लोग घायल
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
श्रीनगर, 14 अगस्त (हि.स).। श्रीनगर के बाघी मेहताब इलाके में रात के समय एक रक्षक वाहन और एक मालवाहक वाहन के बीच हुई टक्कर में पाँच लोग घायल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान तीन पुलिस कांस्टेबल और चदूरा के दो अन्य निवासियों के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



