पंपोर में रहस्यमय परिस्थितियों में किशोर मृत पाया गया

श्रीनगर, 10 मार्च (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के ख्रेव गांव में सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में एक किशोर मृत पाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि किशोर को शार शालुन इलाके में कुछ राहगीरों ने मृत पाया जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया जो मौके पर पहुंची और शव को कानूनी औपचारिकताओं के लिए ले गई। मृतक की पहचान हुजैफ जावेद वानी (18) पुत्र जावेद अहमद वानी निवासी पंपोर लाधू इलाके के रूप में हुई है। इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और इस संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर